लक्ष्य सोसाइटी व बाल भवन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, कई लोगों ने किया रक्तदान: बख्शी

लक्ष्य जनहित सोसाइटी करनाल
Spread the love

करनाल ( 14 जुलाई 2025) : लक्ष्य जनहित सोसाइटी और एम.डी.डी. बाल भवन के संयुक्त तत्वावधान में होटल ज्वैल् में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
होटल नूरमहल और होटल ज्वैल्स के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजीव वर्मा ने बताया कि दोनों होटल साल में दो बार नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाते हैं।

लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक दिनेश बक्शी ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड सेंटर जरूरतमंद मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट के सरकारी दर पर रक्त उपलब्ध करवा रहा है। श्रवण शर्मा और हितेश गुप्ता ने कहा कि यह प्रयास इसलिए है ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए।

शिविर में राजीव वर्मा, परमिंदर पाल सिंह, श्रवण शर्मा, हितेश गुप्ता, गुरजंट सिंह, मुकुल गुप्ता, अरविंद संधू सहित होटल नूरमहल और ज्वैल्स के स्टाफ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.