जालंधर (14 जुलाई 2025 ) : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा (कॉमर्स) में रौनक दत्त ने 88.2% अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूरे दत्ता परिवार का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर पूरे मोहयाल समाज में खुशी की लहर अनुभव की गई।
रौनक दत्त, श्रीमती दीपिका दत्त व श्री पवन दत्त की सुपुत्री तथा श्री आजाद कुमार दत्त व श्रीमती सुमन दत्त की पोती हैं। इससे पूर्व भी रौनक ने कक्षा 10वीं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व परिवार को गर्वित किया था।
रौनक एक प्रतिभाशाली और मेहनती छात्रा रही हैं। अब वे स्थानीय प्रतिष्ठित कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई आरंभ करने जा रही हैं, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर समर्पित हैं।
श्री आजाद कुमार दत्त व श्रीमती सुमन दत्त ने अपनी पोती की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
“हमें अपनी पोती पर गर्व है। वह मेहनती, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध छात्रा है। हमें विश्वास है कि वह भविष्य में भी परिवार और समाज का नाम रोशन करेगी।”
मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से रौनक दत्त को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।