जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा का नौशहरा दौरा: बिरादरी से जुड़ाव की दिशा में एक मजबूत कदम

मोहयाल सभा जम्मू मोहयाल समाचार
Spread the love

नौशहरा : जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा द्वारा 13 जुलाई 2025 को नौशहरा, सिउत और सुंदरबनी में एक दिवसीय दौरा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों में रहने वाले मोहयाल परिवारों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बिरादरी को संगठित और सशक्त बनाना था। इस दौरे का नेतृत्व सभा अध्यक्ष श्री अनिलदीप मेहता ने किया। उनके साथ श्री एम.एम. बक्शी, श्री संजय बाली, श्री नारायण बाली, श्री प्रणव दत्ता एवं श्री विशाल छिब्बर भी उपस्थित रहे।

✨ नौशहरा में गर्मजोशी से स्वागत

नौशहरा में लगभग 52 मोहयाल सदस्यों ने कार्यालय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। अध्यक्ष श्री अनिलदीप मेहता ने सभा की भावी योजनाओं का खाका प्रस्तुत करते हुए मोहयाल समाज को संगठित करने के लिए सभी से एकजुटता और सक्रिय भागीदारी की अपील की। महासचिव श्री एम.एम. बक्शी ने भी आगामी कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी देते हुए सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

समिति गठन की घोषणा

24 मार्च 2025 को कार्यभार ग्रहण करने और 1 अप्रैल 2025 से संचालन शुरू करने के पश्चात सभा ने विभिन्न समितियों का गठन किया है ताकि कार्य कुशलता से संचालित हो सके। इसी कड़ी में अब प्रत्येक तहसील स्तर पर एक तीन-सदस्यीय समिति, दो युवा सदस्य और एक मीडिया इंचार्ज, तथा जिला स्तरीय इकाइयां गठित करने की योजना बनाई गई है, जो जम्मू में स्थित मुख्य सभा से समन्वय स्थापित करेंगी।

नौशहरा की स्थानीय कार्यकारिणी का गठन

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नौशहरा की स्थानीय समिति का गठन हुआ:

अध्यक्ष: श्री अनिल बक्शी

सचिव: श्री मंगत बाली

कोषाध्यक्ष: श्री नवनीत बाली

मीडिया इंचार्ज: श्री मोहन लाल छिब्बर

युवा सदस्य: श्री चेतन बाली एवं श्री संजीव दत्ता

नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल बक्शी ने जम्मू सभा के साथ मिलकर बिरादरी की भलाई के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर 20 नए सदस्यों ने सभा की सदस्यता ग्रहण की, जिससे एक उत्साहवर्धक माहौल बना। सभा अध्यक्ष श्री अनिलदीप मेहता ने सभी उपस्थितजनों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

सिउत और सुंदरबनी में भी सफल बैठकें

सिउत और सुंदरबनी में भी इसी प्रकार की बैठकों का आयोजन किया गया, जहाँ और अधिक मोहयाल परिवारों को “मोहयाल सभा” से जोड़ने की प्रेरणा दी गई। अध्यक्ष ने भविष्य में और ऐसे दौरे करने का आश्वासन दिया ताकि बिरादरी में परस्पर सहयोग और आत्मीयता को बढ़ावा मिल सके।

रिपोर्ट:एमएम बख्शी महासचिव

सभा के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published.