देहरादून : कर्तिकेय बाली, पुत्र रिपु दमन बाली एवं शालिनी बाली और स्व. श्री एच.के. बाली और श्रीमती रजनी बाली (देहरादून) के पोत्र हैं। उन्होंने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93.17% अंकों के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है और वर्तमान में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक कर रहे हैं, जिसमें उनका विशेष क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग है।
शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ वे कराटे में भी ब्लैक बेल्ट (3rd डैन) धारक हैं और उन्होंने कई जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है, जो उनकी अनुशासन, दृढ़ संकल्प और सर्वांगीण उत्कृष्टता को दर्शाता है।
समाचार: संतोष बाली, सचिव मोहयाल सभा प्रेमनगर देहरादून