ग्रेटर नोएडा — IILM University, Greater Noida द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में सेजल मोहन को Master of Business Administration (MBA) की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने यह डिग्री जून 2025 में पूर्ण की और प्रथम श्रेणी (First Division) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में अपना नाम रोशन किया।
विश्वविद्यालय की ओर से यह उपाधि 08 नवंबर 2025 को प्रदान की गई।
सेजल मोहन की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और शिक्षकों ने गर्व व्यक्त किया है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई।
मोहयाल मित्रम्


