करनाल, [27-6-25] – लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने आज रेडक्रॉस सोसायटी और सिविल अस्पताल के सहयोग से लगाए गए इमरजेंसी रक्तदान शिविर में 136वीं बार रक्तदान किया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक और आर बी टी ओ संजय वर्मा ने अपने हाथों से वैज लगाया।
डॉ. संजय वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी बचाता है। दिनेश बक्शी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल हो, वह व्यक्ति 4 बार रक्तदान और 48 बार प्लेटलेट्स दान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कैंसर, एचआईवी जैसी भयंकर बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है।
*सामाजिक संस्थाओं का आह्वान*
आजकल सिविल अस्पताल में रक्त की कमी के चलते सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर रक्तदान शिविर लगाने चाहिए। दिनेश बक्शी का रक्तदान करना दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी इस पहल से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
*रक्तदान शिविर का उद्देश्य*
रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है। इस तरह के शिविरों से न केवल रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है, बल्कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जा सकता है।