जालंधर 31 दिसंबर:-
नववर्ष के स्वागत में जहाँ आमजन उत्साहित दिखे, वहीं पुलिस विभाग में भी जोश और प्रतिबद्धता की नई ऊर्जा देखने को मिली। इसी क्रम में इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने अपने साथियों एवं नागरिकों को प्रेरणादायक नववर्ष संदेश दिया।
इंस्पेक्टर बाली ने कहा कि “नया वर्ष हमारे कर्तव्य को और अधिक शक्ति प्रदान करे तथा वह वर्दी जिसे हम गर्व से पहनते हैं, समाज की सेवा में और भी चमके। ईश्वर की कृपा आप सभी और आपके परिवारों पर बनी रहे। हमारा साहस हमें राह दिखाए और हमारी एकता हमें मज़बूती दे, ताकि हम सुरक्षा और सेवा की अपनी प्रतिज्ञा को सदा निभाते रहें।”
उनका यह संदेश पुलिस बल में टीम भावना, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नई दिशा देता है। नववर्ष के अवसर पर विभाग के जवानों ने भी जन–सेवा के संकल्प को दोहराया और आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया ।


