भविष्य के मोहयाल युवा क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु सुभाष छिब्बर के महत्वपूर्ण सुझाव

जीएमएस मासिक बैठक मोहयाल समाचार
Spread the love

पंचकूला, 19 जून। मोहयाल सभा पंचकूला के सक्रिय सदस्य सुभाष छिब्बर ने भविष्य में आयोजित होने वाले मोहयाल युवा क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए हैं।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के लिए मौसम का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जून जैसी अत्यधिक गर्मी में आयोजन के स्थान पर खिलाड़ियों को कठिनाई होती है वहीं दर्शकों को भी। इस लिए सितंबर के बाद का समय अधिक उपयुक्त रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि आयोजन पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार हो और मैच के दौरान किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय अंपायर का ही मान्य हो।

सुभाष छिब्बर ने यह भी प्रस्ताव रखा कि तीसरे अंपायर के रूप में जीएमएस द्वारा गठित समिति का कोई सदस्य नियुक्त किया जाए, ताकि निष्पक्षता बनी रहे। इसके अतिरिक्त, टूर्नामेंट की तिथि, माह और स्थान पहले से तय कर दिए जाएं और संबंधित स्थानीय मोहयाल सभा को समय रहते सूचित किया जाए, जिससे आयोजन में सहभागिता और समन्वय और बेहतर हो सके।

उनके इन सुझावों से निश्चित रूप से भविष्य के आयोजनों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

– मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.