राजजादा बीडी बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मोहयाल सभा यमुनानगर में जीएमएस के सौजन्य से तीन दिवसीय 13-15 जून तक खेला गया । आप अपना अनुभव लिखें ताकि टूर्नामेंट को आयोजित कर्ताओं की ओर से हरसंभव बेहतर बनाने की कोशिश रही होगी आपके मन में कुछ सुझाव आए होगें उन्हें मोहयाल मित्रम् से साझे करें भविष्य में ओर भी बेहतर ढंग से टूर्नामेंट हों।
अपनें अनुभव और सुझाव फोटो सहित भेजें। मोहयाल मित्रम् में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।