करनाल (16 जून 2025) विकास नगर, करनाल निवासी 83 वर्षीय श्रीमती इंद्रकांता बख्शी के निधन के बाद उनके परिवार ने एक सराहनीय निर्णय लेते हुए उनकी आंखें दान करने का संकल्प लिया। यह नेत्रदान दो जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लाने का माध्यम बना।
परिवार के इस निर्णय में प्रमुख भूमिका निभाई समाजसेवी और लक्ष्य जनहित सोसायटी के संस्थापक श्री दिनेश बख्शी ने, जिन्होंने अपनी दिवंगत माता के नेत्र मरणोपरांत दान करने हेतु माधव नेत्र केन्द्र, करनाल से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही माधव नेत्र केन्द्र की टीम ने तुरंत पहुंचकर नेत्रों को सुरक्षित संचित किया।
इस सेवा में माधव नेत्र केन्द्र के डॉ. चन्द्रमोहन चावला, राजकुमार अरोड़ा, असूल ग्रोवर और अनु मदान शामिल रहे। उन्होंने बख्शी परिवार के इस मानवता भरे निर्णय की सराहना की और कृतज्ञता स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
बख्शी परिवार का यह कदम समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जो नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त संदेश देता है।