यमुनानगर (हरियाणा), जून 2025 – यमुनानगर की पावन धरती पर तीन दिवसीय रायजादा बी. डी. बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से मोहयाल बिरादरी की कुल 8 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
इस विशेष आयोजन में मोहयाल समाज की खेल भावना, एकता और परंपराओं की झलक देखने को मिली। टूर्नामेंट के समापन समारोह में यमुनानगर के माननीय विधायक घनश्याम दास अरोड़ा एवं ऑल इंडिया GMS के प्रमुख पदाधिकारी विनोद दत्त जी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया।
इस टूर्नामेंट में मेरा व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव अत्यंत गर्व का विषय रहा, क्योंकि मुझे आधिकारिक कॉमेंटेटर के रूप में पूरे टूर्नामेंट के लाइव कमेंट्री का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दर्शकों ने मेरे द्वारा दी गई कमेंट्री को खूब सराहा और प्रोत्साहित किया।
इस स्मरणीय अवसर के लिए मैं ऑल इंडिया GMS टीम का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी और खेल प्रेमियों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।
– संदीप बाली ‘गुरुभाई