जोधपुर, 15 जून — मारवाड़ सिविल सोसायटी, जोधपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए “मारवाड़ गौरव सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान पद्मश्री शीन काफ निज़ाम के करकमलों से प्रदान किया गया, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।
सम्मान प्राप्तकर्ता नीना छिब्बर ने माँ सरस्वती की कृपा का स्मरण करते हुए इसे अपने साहित्यिक जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके अब तक के रचनात्मक प्रयासों और पाठकों से मिले स्नेह की अभिव्यक्ति है।
समारोह में जोधपुर के कई साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि “मारवाड़ गौरव सम्मान” प्रतिवर्ष ऐसे रचनाकारों को दिया जाता है जिन्होंने भाषा, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।