अंबाला :- गत दिवस प्रतिभाशाली वंशिका बाली पुत्री मालती बाली एवं सुनील बाली निवासी सेठी एन्क्लेव, नारायण रोड,अंबाला शहर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास करके अपना, अपने परिवार और कौम का नाम रोशन किया ।
इसबार देशभर में 13,430 चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए । बताया गया सुनील बाली के भतीजे दीपक बाली भी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) है ।
बाली परिवार को मोहयाल सभा अंबाला, जरनल मोहयाल सभा के प्रधान विनोद कुमार दत्त एवं बडी संख्या में मोहयाल भाई बहनों की ओर से बाली परिवार को बधाइयां और बेटी वंशिका बाली को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं ।
मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से बाली परिवार को हार्दिक बधाई ।
