भोपाल:- सेंट्रल पुलिस एकेडमी में 28 मार्च को जूनियर इंटेलिजेंस आफिसर (NCB) की पासिंग आऊट परेड के समय मास्टर ट्रेनर शिखा छिब्बर भी उपस्थित थी।
शिखा छिब्बर ने इन आफिसर को क्रिमनल लाँ, सविधान और मानवाधिकार विषय कि ट्रेनिंग दी हैं। शिखा छिब्बर ने सभी आफिसर को अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने की शुभकामनाएं दीं ।
