छिब्बर जाति के जठेरों का मेला 5 नवम्बर को जालंधर के दिवाली गाँव के पास स्थित कंगनीवाल में बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस मेले में देश विदेश से ना केवल छिब्बर परिवारों बल्कि मोहयालों की अन्य जातियों से सम्बंधित परिवारों ने भी भाग लिया। हर साल दीपावली पर्व से पहले पड़ते रविवार को इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में हवन , पूजा अर्चना और कीर्तन के साथ साथ जठेरों को याद करते हुए सभी मोहयाल परिवारों की खुशहाली और प्रगति की मंगल कामना की जाती है। इस मेले में बहुत से परिवार ढोल नगाड़ों के साथ अपने घर के नव विवाहित जोड़ो और नवजन्मे बच्चो को माथा टिकवाने के लिये लायें। इस स्थान की देख रेख लांबड़ा के कुक्कु बक्शी और उनका परिवार कर रहा है और वो हर साल बड़ी मेहनत और श्रद्धा से इस मेले और विशाल भंडारे का आयोजन करते है।
इस मेले में जालंधर मोहयाल सभा से संगठन सचिव संदीप छिब्बर , महिला सह प्रमुख वंदना छिब्बर, सी के छिब्बर , मदन मोहन छिब्बर सहित बहुत से सदस्यों ने भाग लिया और जठेरों का आशीर्वाद लिया। जालंधर मोहयाल सभा के संदीप छिब्बर , वंदना छिब्बर , सी के छिब्बर का मेले में पहुँचने पर अभिनन्दन करते हुए कुक्कु बक्शी , मन्दीप बक्शी , प्रवीण छिब्बर, विवेक छिब्बर एवं अन्य
प्रस्तुति: संदीप छिब्बर
jai mohyal