नई दिल्ली (9 नवंबर 2025) जीएमएस नई दिल्ली के पीआरओ एवं मोहयाल सभा अमृतसर के महासचिव श्री बख्शी जी का जन्मदिन नई दिल्ली स्थित मोहयाल भवन, इंद्रपुरी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मोहयाल सभाओं से आए पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनकी खुशी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत खूबसूरत केक काटने से हुई, जिसके बाद बख्शी जी की ओर से एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
श्री नंद लाल वैद और श्री सुभाष दत्ता ने अपने शेरो-शायरी के अंदाज में बधाई देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
भवन के प्रबंधक श्री हरि ओम मेहता ने बख्शी जी को एक सुंदर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य सदस्यों में जीएमएस के उपाध्यक्ष श्री योगेश मेहता, जालंधर से श्री नंद लाल वैद, श्री पवन बाली, श्री अशोक दत्ता, होशियारपुर से श्री विजेयंत बाली, श्री मनोज दत्ता, श्री शशमिंद्र बाली, तथा अमृतसर से श्री दविंदर वैद, श्री राजीव दत्ता और श्री सुशील वैद दत्ता विशेष रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन सौहार्द और पारिवारिक माहौल में हुआ, जिसने मोहयाल समाज की एकता और आत्मीयता की भावना को एक बार फिर उजागर किया।
समाचार: मनोज दत्ता, प्रधान प्रधान मोहयाल सभा होशियारपुर।


