जम्मू-कश्मीर मोहाली सभा की वार्षिक आम बैठक (AGM) सम्पन्न

मोहयाल सभा जम्मू मोहयाल समाचार
Spread the love

जम्मू, [31 अगस्त 2025] – जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा, जम्मू की वार्षिक आम बैठक (AGM) आज मोहयाल सरस्वती मंदिर, बी.सी. रोड, जम्मू में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिरादरी के 130 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे अरुण कुमार छिब्बर जी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभा की उपलब्धियों और चल रही कल्याणकारी पहलों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महासचिव एम.एम. बक्शी जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और संयुक्त कोषाध्यक्ष विजय बक्शी जी ने सभा के समक्ष वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आश्वासन दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा-जोखा का ऑडिट पूरा होने के बाद उसे सोशल मीडिया के माध्यम से बिरादरी तक पहुँचाया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सक्रिय रूप से विचार-विमर्श किया और समुदाय सेवा, शैक्षिक सहयोग एवं सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण को और मजबूत बनाने हेतु सुझाव दिए।

प्रमुख निर्णय

सभा ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए, जिनमें –

* युवाओं की भागीदारी बढ़ाना

* सामुदायिक कल्याण योजनाएँ

* मंदिर का रख-रखाव

* छात्रवृत्ति योजनाएँ

एवं अन्य समाजोपयोगी पहल शामिल थीं।

साथ ही आगामी मोहयाल मेला (5 अक्टूबर 2025) के भव्य आयोजन हेतु विस्तृत तैयारियाँ करने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।

विशेष जानकारी

सभा को संबोधित करते हुए राजिंदर वैद जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं खरीद समिति प्रमुख ने बताया कि बिरादरी के सदस्यों के स्वैच्छिक योगदान से 250 कुर्सियाँ एवं 50 गद्दे खरीदे गए हैं।

सभा के अध्यक्ष अनिल दीप मेहता जी ने कहा –
“यह वार्षिक बैठक केवल प्रगति की समीक्षा का अवसर नहीं, बल्कि सामूहिक विकास और कल्याण की नई राह तय करने का भी माध्यम है। मौसम की स्थिति खराब होने पर भी सदस्यों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि हमारी मोहयालियत की भावना मजबूत है।

बैठक का समापन संजय बाली जी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसके पश्चात हाई टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने आपस में मिलकर सामाजिक एवं पारिवारिक बंधन को और प्रगाढ़ किया।

बैठक में महिलाओं की उपस्थिति ने मोहयाल बिरादरी को सुदृढ़ बनाने का संदेश दिया इस अवसर पर मोहयाल महिला शाक्ति ने एक संयुक्त फोटो करवाया।

समाचार प्रस्तुति:एम एम बख्शी महासचिव जेएंडके मोहयाल सभा रजि 

Leave a Reply

Your email address will not be published.