5 फरवरी फरीदाबाद: जरनल मोहयाल सभा की ओर से मोहयाल सभा फरीदाबाद द्वारा मोहयाल परिवार मिलन समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एंव अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वालों युवाओं को पुरस्कृत जीएमएस अध्यक्ष विनोद दत्त ने किया सभी पुरस्कृत पाने वाली युवा पीढ़ी को बधाई देते हुए कहा “भविष्य में हर क्षेत्र में अपना, अपने परिवार और कौम का नाम रोशन करना।
बडी संख्या में युवा युवतियों ने अध्यक्ष जीएमएस विनोद दत्त के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए खुशी अनुभव की जो युवा युवतियां समारोह में उपस्थित नहीं हो सके उनके पुरस्कार उनके क्षेत्र की मोहयाल सभा के माध्यम से पंहुचा दिए जाएंगे या जीएमएस कार्यालय से प्राप्त किए जा सकतें हैं ।

दायं से बाये संजीव बाली उपाध्यक्ष जीएमएस सपुत्र स्वर्गीय रायजादा बीडी बाली मोहयाल रत्न, विनोद दत्त अध्यक्ष जीएमएस विजेयंत बाली सचिव मोहयाल सभा अपनी भतीजी अर्शिया बाली पुत्री अंकुर बाली का पुरस्कार प्राप्त करते हुए साथ में अश्विनी बाली सचिव मोहयाल सभा अंबाला एवं नगेन्द्र दत्ता उपाध्यक्ष मोहयाल सभा फरीदाबाद।.
प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पुरस्कृत युवा युवतियां अपने फोटो पूर्ण विवरण के साथ मोहयाल मित्रम् में प्रकाशन के लिए भेज सकते हैं।
वाट्सएप 9779890717


