नवनिर्मित भाई मतिदास छिब्बर मोहयाल भवन में मोहयाल रत्न पी.के. दत्ता का प्रथम आगमन, भव्य स्वागत एवं सम्मान

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

मोहयाल रत्न श्री पी.के. दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएस का नवनिर्मित भाई मतिदास छिब्बर मोहयाल भवन में प्रथम आगमन मोहयाल समाज के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का क्षण रहा।

उनके भवन में आगमन पर सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भवन का अवलोकन करते हुए श्री दत्ता ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और इस भव्य निर्माण के लिए सभा के प्रधान श्री नंद लाल वैद एवं उनकी पूरी टीम की खुले दिल से प्रशंसा की। इस अवसर पर सभा के सचिव श्री अशोक दत्ता ने उपस्थित सदस्यों का औपचारिक परिचय करवाया।
सभा के प्रधान श्री नंद लाल वैद ने कहा कि श्री पी.के. दत्ता का विशेष रूप से जालंधर मोहयाल भवन देखने आना हम सभी के लिए अत्यंत खुशी की बात है। भवन निर्माण में उनका सहयोग और मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक और सराहनीय रहा है।
सभा की ओर से श्री दत्ता को सम्मानित करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता, पगड़ी, शाल एवं सप्त ऋषियों का चित्र भेंट किया गया। यह सम्मान प्रधान श्री नंद लाल वैद एवं उनकी पूरी टीम द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही श्री दत्ता के साथ आए जीएमएस के पीआरओ श्री राज बख्शी एवं जीएमएस सदस्य श्री विजेंयत बाली को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान श्री पी.के. दत्ता ने सभा द्वारा दिए गए स्नेह और आदर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोहयाल समाज के लिए उनकी ओर से सदैव सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहेगा।
श्री दत्ता के आगमन की सूचना पर प्रधान श्री नंद लाल वैद, महासचिव श्री एस.के. दत्त, सचिव श्री अशोक दत्ता, संगठन सचिव श्री संदीप छिब्बर, प्रेस सचिव श्री नरेंद्र वैद, उपाध्यक्ष श्री विजय छिब्बर, कार्यालय सचिव श्री राजीव दत्ता, कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश मेहता, वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद बख्शी, श्री राकेश बाली, श्री सुभाष दत्ता तथा सदस्य श्री शम्मी दत्त, श्री अजय दत्ता और श्री राजेन्द्र वैद निर्धारित समय पर भवन में उपस्थित होकर उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.