मोहयाल बिरादरी के मजबूत स्तंभ और एक महान व्यक्तित्व जे.सी.बाली नहीं रहे
मोहयाल सभा के उपाध्यक्ष ने बताया; कल सुबह उन्होंने हमारे अध्यक्ष रमेश दत्ता के साथ मोहयाल समुदाय के उत्थान और अन्य जीएमएस की गतिविधियों के बारे में बहुत लंबी चर्चा की।वह एक पक्के मोहयाल थे जो लंबे समय से जीएमएस से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। बाली जी के निधन से मोहयाल समुदाय और परिवार के लिए बडी क्षति हैं। मोहयाल सभा फरीदाबाद के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
विनय बख्शी
उपाध्यक्ष मोहयाल सभा फरीदाबाद
बाली जी मोहयाल एजूकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भी थे और लंबे समय से जीएमएस के सदस्य रहते हुए उनके द्वारा की गई सेवाएं सदैव याद रखी जाएगी।
परमपिता परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।
परिवार को दुःख सहन करने का बल दे।
योगेश मैहता
उपाध्यक्ष
जरनल मोहयाल सभा


