फरीदाबाद (27 जनवरी 2026) गणतंत्र दिवस पर फरीदाबाद मोहयाल सभा के उपाध्यक्ष श्री विनय बक्शी को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय एवं निरंतर योगदान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें माननीय विधायक श्री दिनेश अदलखा जी एवं एसडीएम श्री त्रिलोक चंद जी के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
श्री विनय बक्शी ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, सामाजिक जागरूकता, सेवा कार्यों तथा मानवीय मूल्यों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके निस्वार्थ प्रयासों ने न केवल मोहयाल समाज बल्कि व्यापक समाज में भी सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
इस सम्मान से फरीदाबाद मोहयाल सभा का गौरव बढ़ा। सभा के प्रधान रमेश दत्ता सहित समस्त मोहयाल समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बक्शी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं समाजसेवा के निरंतर विस्तार की कामना की।
समाचार प्रस्तुति: नागेन्द्र दत्ता, उपाध्यक्ष मोहयाल सभा फरीदाबाद।


