26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दिनेश बक्शी को जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बक्शी जी ने अब तक 138 बार रक्तदान और 103 बार प्लेटलेट्स दान कर मानवता की सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इतना ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही उनकी जागरूकता मुहिम के अंतर्गत 2800 पेड़ों को आज़ाद करवाने का सराहनीय कार्य भी उन्होंने किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है।
उनके इन उत्कृष्ट सामाजिक और पर्यावरणीय योगदानों को देखते हुए माननीय हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री हरविंदर कल्याण जी के कर-कमलों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल दिनेश बक्शी जी के लिए, बल्कि समस्त समाजसेवियों के लिए गर्व का विषय है।
समाचार प्रस्तुति: मोहयाल मित्रम्


