मोहाली ( 26 जनवरी 2026) विगत दिनों श्री ब्राह्मण सभा (रजि. 484-1982) एवं भगवान श्री परशुराम मंदिर व धर्मशाला, मोहाली के प्रमुख एवं नियमित दानदाता मोहयाल रत्न श्री पी.के. दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनरल मोहयाल सभा दिल्ली ने मंदिर का प्रथम भ्रमण किया। मंदिर कमेटी के प्रधान श्री वीके वैद ने अपनी टीम के साथ दत्ता जी का गर्मजोशी से स्वागत किया ।
वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा अमृतसर से बावा लाल दयाल जी के धाम नतमस्तक होकर मां अंबा बेली जी (मोहन जाति के जठेरे) और गुरदासपुर में दत्ता जाति के जठेरे बाबा ठक्कर जी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे यहां बड़ी संख्या में दत्ता परिवार पहुंचे हुए थे। दत्ता जी बाबा जी का आर्शीवाद और मोहयाल भाई बहनों को मिलने के उपरांत जालंधर के नवनिर्मित मोहयाल भवन देखने पहुंचे । रात जालंधर विश्राम करने के बाद मोहयाल सभा होशियारपुर द्वारा आयोजित मोहयाल परिवार मिलन समारोह में पहुंचे उपरांत चंडीगढ़ एयरपोर्ट जाते समय मोहाली स्थित मंदिर में पहुंचे ।
यहां मंदिर प्रबंधन द्वारा उन्हें श्री परशुराम मंदिर, शनि देव मंदिर एवं धर्मशाला का अवलोकन करवाया गया। उन्होंने मंदिर में स्थापित सीढ़ी लिफ्ट सहित किए गए विकास कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर उन्हें फूल माला, सरोपे एवं भगवान श्री परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री दत्ता जी ने हाल ही में सोलर रूफटॉप एवं डीज़ल जनरेटर सहित पावर सॉल्यूशन के लिए ₹3.5 लाख का योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने अपने पूज्य पिता स्व. श्री गुलज़ारी लाल दत्त की स्मृति में धर्मशाला में एक कमरा भी समर्पित किया है।
सभा के अध्यक्ष द्वारा भावी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा फरवरी माह में पावर सॉल्यूशन के उद्घाटन हेतु पुनः पधारने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर सर्वश्री जसविंदर शर्मा, बलदेव कृष्ण शर्मा, धर्मवीर वशिष्ठ, गोपाल कृष्ण वशिष्ठ,ओम प्रकाश शर्मा, अंकित नौटियाल एवं श्रीमती सुमन रही सभी ने मंदिर व धर्मशाला के विकास हेतु उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समाचार: मोहयाल मित्रम्।


