भारी वर्षा में भी अडिग आस्था: बसंत पंचमी पर बाबा ठक्कर जी की समाधि पर उमड़ा मोहयाल जनसमूह

जठेरे मोहयाल समाचार
Spread the love

गुरदासपुर (23 जनवरी 2026) – बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गुरदासपुर स्थित मोहयाल जाति दत्ता के जठेरे बाबा ठक्कर सिंह जी की समाधि मंदिर में अद्भुत श्रद्धा और भक्ति का दृश्य देखने को मिला। भारी वर्षा के बावजूद पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में मोहयाल भाई-बहन मंदिर परिसर में पहुंचे और बाबा जी की समाधि पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर जनरल मोहयाल सभा, दिल्ली से वरिष्ठ उपप्रधान एवं मोहयाल रत्न श्री पीके दत्ता जी विशेष रूप से बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने समाधि पर शीश नवाकर मोहयाल सभा गुरदासपुर के पदाधिकारियों तथा दूर-दराज से आए मोहयाल भाई-बहनों से गर्मजोशी से मुलाकात की। दत्ता जी ने बाबा जी की सेवा में तन-मन-धन से योगदान देने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान मोहयाल बहनों ने अपने इष्ट देव को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और भक्तिमय बन गया। प्रबंधक कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गरमागरम नाश्ते की व्यवस्था की गई, जबकि दोपहर के समय नजदीक स्थित अमर पैलेस में विशेष भोज का आयोजन किया गया।
भारी बारिश के बावजूद मोहयाल दत्ता भाई-बहनों और युवाओं की अटूट आस्था और उत्साह देखते ही बनता था। श्री पीके दत्ता जी ने मोहयाल सभा गुरदासपुर द्वारा किए गए इस सुंदर, सुव्यवस्थित एवं आध्यात्मिक आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समिति को हार्दिक बधाई दी। दत्ता जी के साथ जनरल मोहयाल सभा के पीआरओ श्री राजकुमार बख्शी जोकि मोहयाल सभा अमृतसर के महासचिव भी साथ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.