श्रीनाथद्वारा।
बाल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सतत सृजन के लिए प्रख्यात साहित्यकार सत्येन्द्र छिब्बर को वर्ष 2026 का “बाल साहित्य भूषण” मानद सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान साहित्य मण्डल, श्रीनाथद्वारा के तत्वावधान में आयोजित “श्री भगवतीप्रसाद देवपुरा स्मृति सम्मान 2026” के भव्य समारोह में वरिष्ठ साहित्यकारों के गरिमामय सानिध्य में प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान सत्येन्द्र छिब्बर को “श्री पुरुषोत्तम पालीवाल स्मृति सम्मान” के अंतर्गत बाल साहित्य में उनके अनुपम योगदान हेतु “बाल साहित्य भूषण” उपाधि से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें पारंपरिक मेवाड़ी टोपी, शाल, श्रीफल, श्रीनाथजी की दिव्य तस्वीर, माला, नकद राशि तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सत्येन्द्र छिब्बर ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बच्चों की कल्पनाशीलता, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त दिशा दी है। उनका लेखन सरल, रोचक और संस्कारपूर्ण होने के साथ-साथ बाल मनोविज्ञान को भी गहराई से स्पर्श करता है।
समारोह में उपस्थित साहित्यप्रेमियों एवं विद्वानों ने इस सम्मान को बाल साहित्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताते हुए सत्येन्द्र छिब्बर के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।
समाचार प्रस्तुति: मोहयाल मित्रम्


