नई दिल्ली, 9 नवंबर 2025 —
मोहयाल सभा यमुनानगर, हरियाणा के युवा एवं ऊर्जावान सदस्य निखिल मोहन को मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा (GMS), नई दिल्ली ने वार्षिक आम बैठक (AGM) के अवसर पर विशेष सम्मान से नवाजा।
जीएमएस से मान्यता प्राप्त मोहयाल सभाओं के बीच आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा संचालन और आयोजन निखिल मोहन के नेतृत्व में यमुनानगर में बड़े स्तर पर संपन्न हुआ। उन्होंने पूरे आयोजन की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए खेल को अनुशासन, सहयोग और एकता की मिसाल बना दिया।
सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना और सौहार्द्र का परिचय देते हुए टूर्नामेंट को स्मरणीय और प्रेरणादायक बना दिया। निखिल मोहन के समर्पण और उत्कृष्ट आयोजन क्षमता की सराहना करते हुए, जीएमएस दिल्ली ने उन्हें सम्मानित किया।
यह सम्मान न केवल निखिल मोहन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि मोहयाल सभा यमुनानगर की गौरवशाली उपलब्धि भी है, जिसने मोहयाल बिरादरी के युवाओं में नई प्रेरणा का संचार किया है।
(दाय से बातें लेफ्टीनेंट कर्नल रिटायर एलआर वैद महासचिव जीएमएस, प्रधान सतपाल बाली जगाधरी वर्कशाप, श्री पवन दत्ता सदस्य,श्री संजय मेहता,मोहयाल रत्न पीके दत्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएस, मोहयाल गौरव अध्यक्ष विनोद कुमार दत्त, प्रधान विपिन मोहन यमुनानगर हरियाणा, श्री वरिन्द्र दत्ता और श्री शम्मी छिब्बर)
समाचार : मोहयाल मित्रम् के मित्र पवन दत्ता द्वारा।



