जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के दराबा गाँव की होनहार बेटी अनिका दत्ता ने 22 दिसंबर 2025 को IIT, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ABACUS चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विशेष बात यह रही कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर से अनिका दत्ता एकमात्र विजेता रहीं।
अनिका को यह सम्मान देश की जानी-मानी प्रशासक, सुश्री किरण बेदी (आईपीएस, पूर्व उपराज्यपाल पुडुचेरी) के कर-कमलों से प्रदान किया गया, जो न केवल अनिका बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण रहा।
अनिका दत्ता, श्री रोहिणी कुमार दत्ता एवं श्रीमती गीता दत्ता की सुपुत्री हैं। वह दराबा निवासी बख्शी पूंछी लाल जी दत्ता की पौत्री तथा स्व. बख्शी सीता राम जी दत्ता की प्रपौत्री हैं। अनिका की इस उपलब्धि ने पूरे परिवार के साथ-साथ समस्त मोहयाल परिवार का नाम रोशन किया है।
यह सफलता अनिका की मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। समस्त मोहयाल परिवार एवं क्षेत्रवासियों की ओर से अनिका दत्ता को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।
हम कामना करते हैं कि अनिका दत्ता भविष्य में भी इसी तरह निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहें।
समाचार प्रस्तुति : मोहयाल मित्रम् के मित्र इंजिनियर चौधरी पुनीत दत्ता दराबा द्वारा



