मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, जय मोहयाल।
नववर्ष के इस पावन अवसर पर आप सभी मोहयाल भाइयों-बहनों को हृदय से शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और प्रगति से परिपूर्ण हो। लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्यौहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और गर्माहट लेकर आएँ। साथ ही, गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र और समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाए।
मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 30 नवंबर 2025 को मोहयाल सभा करनाल की नई कार्यकारिणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मैंने भाग लिया। कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित और सराहनीय रूप से संपन्न हुआ। मैं पूरी टीम को उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ, जिनके कारण यह आयोजन यादगार और सार्थक बना।
मुझे यह बताते हुए भी खुशी है कि हमारी ‘प्रतिभाशाली’ पहल निरंतर आगे बढ़ रही है, और अब तक लगभग 150 बच्चे इससे जुड़े हुए हैं। कोई भी बच्चा मार्गदर्शन चाहता है तो वह इस समूह में सम्मिलित हो सकता है। हम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे विद्यार्थियों को मेंटरिंग दे रहे हैं, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं, और अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
जो बच्चे NEET की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए मेहता क्लासेज, खन्ना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी हमें मेंटर और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
खन्ना में NEET की तैयारी के लिए आने वाले विद्यार्थियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था हमारी ओर से की जाएगी, ताकि वे केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी नियमित मार्गदर्शन एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे व्हाट्सऐप समूह से जुड़ सकते हैं। इसके लिए कृपया श्री रतनशु बाली (मो. 98882 64954) से संपर्क करें।
जो विद्यार्थी शिक्षा ऋण की आवश्यकता रखते हैं, वे जीएमएस से संपर्क कर बैंक से लोन प्राप्त करने में सहायता ले सकते हैं। हम योग्य एवं deserving विद्यार्थियों के साथ सदैव खड़े हैं।
मुझे यह बताते हुए भी प्रसन्नता है कि 21 दिसंबर 2025 को मोहयाल सभा जनकपुरी द्वारा उनके 50वें स्थापना वर्ष (स्वर्ण जयंती) के उपलक्ष्य में मोहयाल मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। यह आयोजन अत्यंत सुंदर, सुव्यवस्थित और यादगार रहा।
मैं संरक्षक श्री के.के. बाली, अध्यक्ष श्री रंजन छिब्बर और पूरी प्रबंध समिति को इस श्रेष्ठ एवं भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।
आईए, हम सब मिलकर अपने बच्चों को सशक्त बनाने और अपने समुदाय को और मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करते रहें। सामूहिक प्रयास, समर्पण और संवेदनशीलता से हम निश्चित रूप से एक उज्जवल और समावेशी भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और खुशियों की कामना के साथ।
आपका स्नेहाशीष,
विनोद कुमार दत्त
अध्यक्ष, जीएमएस
मोहयाल मित्रम् में अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोहयालो के परिचय। उनके द्वारा मोहयाल समुदाय के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी। स्थानीय मोहयाल सभाओं की कार्यवाही फोटो सहित मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित करनें हेतु निशुल्क हमारे व्हाट्सएप नंबर 977989071 पर भेज सकतें हैं। मोहयाल मित्रम् वेबसाइट (न्यूज पोर्टल) देखने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। आप भी जुड़ें और अपने मोहयाल भाई बहनों को जोड़ें।
संपादक मोहयाल मित्रम्


