चंडीगढ़, 28 दिसंबर 2025(छिब्बर)— राजीव विहार आर्मी वेलफेयर हाउसिंग सोसाइटी, सेक्टर-13 चंडीगढ़ में रविवार को प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल डी. एस. सरा तथा प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में निवासियों ने शिरकत की।

समारोह की शुरुआत तंबोला से हुई, जिसके बाद डीजे की धुनों पर सभी आयु वर्ग के लोगों ने डांस फ्लोर पर जमकर आनंद लिया। आयोजन के दौरान निवासियों को स्नैक्स और कॉफी परोसी गई, जबकि कार्यक्रम का समापन मुख्य हॉल में परोसे गए सुमधुर रात्रिभोज के साथ हुआ।
इस अवसर पर निवासियों ने कर्नल डी. एस. सरा और उनकी टीम पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और उन्हें 2025-2027 के लिए सोसाइटी का अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी। उपस्थित सदस्यों ने उनकी कार्यशैली और पारदर्शी नेतृत्व की सराहना की।

सोसाइटी में निवास करने वाले तीन मोहयाल परिवार—ब्रिगेडियर बी. एम. बक्शी, वीएसएम एवं श्रीमती रामा बक्शी (फोटो में अनुपस्थित), कर्नल वी. के. दत्त एवं श्रीमती वीना दत्ता, तथा मोहयाल सभा पंचकूला के अध्यक्ष सुभाष छिब्बर एवं श्रीमती आशा छिब्बर—ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सोसाइटी प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन ने राजीव विहार की सामाजिक एकजुटता और सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रस्तुति: मोहयाल मित्रम् के मित्र सुभाष छिब्बर द्वारा।


