अमृतसर, 4 दिसंबर।
पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री कुलबीर सिंह दत्ता (ए.एस.आई.) का दिनांक 24 नवंबर 2025 को अल्पकालिक बीमारी के चलते उनके निवास #28, गुरु रामदास एन्क्लेव, अजनाला रोड, अमृतसर में निधन हो गया। उनके निधन से परिवार, रिश्तेदारों एवं समाज में शोक की लहर फैल गई।
स्वर्गीय श्री दत्ता अपने पीछे तीन पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिनमें से दो विवाहित हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदीकेशा दत्ता का देहांत पाँच वर्ष पूर्व हो चुका था।
दिनांक 3 दिसंबर 2025 को उनके निवास पर रस्म किरया और श्रद्धांजलि दी गई , जिसमें परिवारजनों के साथ-साथ अनेक रिश्तेदार एवं शुभचिंतक उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साले श्री सुभाष छिब्बर अपने बड़े भाई कर्नल योगेश चंदर छिब्बर के साथ उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समस्त समाज द्वारा वाहेगुरु से अरदास की गई कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल दत्ता परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— सुभाष छिब्बर सदस्य जीएमएस मैनेजिंग कमेटी एवं अध्यक्ष मोहयाल सभा पंचकुला (हरियाणा)


