भाई मतिदास जी की शहादत को नमन के साथ जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक संपन्न सम्मान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक दिनांक 30 नवंबर को स्थानीय मोहयाल भवन में प्रधान श्री नंद लाल वैद की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद भाई मतिदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। प्रधान जी ने पुष्प मालाएं अर्पित कर उन्हें नमन किया, वहीं सभी उपस्थित मोहयालजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नतमस्तक होकर उनकी शहादत को याद किया।

इसके पश्चात महिला विंग की सदस्य श्रीमती प्रवीण दत्ता एवं श्रीमती बरखा बाली द्वारा मोहयाल प्रार्थना का पाठ किया गया, जिससे सभा का वातावरण भक्तिमय और प्रेरणादायक बन गया।

बैठक में समय पर पहुंचने वाले सदस्यों में से इस माह की “मोहयाल ऑफ द मंथ” नवंबर के लिए श्रीमती मधु बख्शी (धर्मपत्नी श्री विनोद बख्शी) का चयन किया गया। वहीं व्हाट्सएप ग्रुप के उत्कृष्ट उपयोग हेतु श्री सतीश मेहता को “बेस्ट व्हाट्सएप यूज़र ऑफ द मंथ” नवंबर घोषित कर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार में आयोजित जीएमएस प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में जो विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सके थे, उनके पुरस्कार सभा में सम्मानपूर्वक प्रदान किए गए।

सभा के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व यूथ मोहयाल सभा के प्रधान श्री नरेश मेहता को उनके 75वें जन्मदिन एवं सभा की स्थापना वर्ष के अवसर पर प्रधान श्री नंद लाल वैद , सचिव अशोक दत्ता और वित्त सचिव अश्विनी मेहता द्वारा विशेष रूप से शाल और बुका देकर सम्मानित किया गया।

वर्ष 2002 में यूथ मोहयाल सभा के पुनर्गठन में अहम भूमिका निभाने वाले रायजादा श्री वरुण बाली, जो 31 अक्टूबर 2025 को पंजाब पुलिस से बतौर पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्त हुए, उन्हें भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। असमर्थता के कारण वे उपस्थित नहीं हो पाए, उनके स्थान पर उनके बड़े भाई एवं पूर्व जीएमएस मैनेजिंग कमेटी सदस्य को प्रधान नंद लाल वैद और वित्त सचिव अश्विनी मेहता द्वारा सम्मानित किया गया गया।

श्री पवन बाली ने वरुण बाली को शाल व बुका भेंट किया। अपने संदेश में वरुण बाली ने सभा का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में मोहयाल समाज के लिए और अधिक समर्पित रहने की बात कही।

हर महीने की तरह “आओ खुशियां मिल बाँटें” कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती कृष्णा मोहन, मधु बाली, श्री नरेश मेहता एवं बालिका वाटिका बाली द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की गईं। सभा की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गईं तथा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशाल मेहता ने एक फिल्मी गीत प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया। वानिका बाली ने कविता पाठ किया तथा वेदिका और पलक मोहन ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया।

सभा के वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद बख्शी ने अपने संबोधन में यह गर्वपूर्ण घोषणा की इस बार जीएमएस द्वारा आयोजित एजीएम में जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान श्री नंद लाल वैद एवं सचिव श्री अशोक दत्ता को “प्राइड ऑफ मोहयाल अवार्ड” से सम्मानित किया गया है, जो सभा की डायमंड जुबली पर पूरे समुदाय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि वही समुदाय निरंतर प्रगति करता है, जिसमें सकारात्मक सोच और अनुशासन का भाव हो।

बैठक के समापन पर प्रधान श्री नंद लाल वैद ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राप्त हुए सभी सम्मान आप सभी के सहयोग का परिणाम हैं और भविष्य में भी हमें एकजुटता और अनुशासन बनाए रखना है। समय पर उपस्थित होने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने “जय मोहयाल” के उद्घोष के साथ बैठक का समापन किया।

अंत में सभी सदस्यों के लिए जलपान की शानदार व्यवस्था की गई।

सभा फंड में खूबसूरत धनराशि प्राप्त हुई।

1.. श्री नंद लाल वैद 2100/- रुपए अपनी दोहती अक्षिता दत्ता के जीएमएस द्वारा सम्मानित किए जाने पर सभा फंड में।

2.. श्री जी के बाली 500/- रुपए अपनी पोती नायरा बाली के जीएमएस द्वारा सम्मानित किए जाने पर सपा फंड में।

3..श्री आजाद दत्त 500/- रुपए अपनी पोती रौनक दत्त के जीएमएस द्वारा सम्मानित किए जाने पर सभा फंड में।

4… श्री अजय दत्ता 500/- रुपए अपने जन्म दिन पर सभा फंड में।

5… श्रीमती कृष्णा मोहन 500/- रुपए अपने जन्मदिन पर सभा फंड में।

6.. श्रीमती मधु बख्शी पत्नी श्री विनोद बख्शी 500/- अपने जन्मदिन पर सभा फंड में।

7… श्रीमती विशाखा दत्ता पत्नी श्री नवीन दत्ता 500/- रुपए सभा फंड में सहयोग धनराशि भेंट की।

वित्त सचिव अश्विनी मेहता ने सभा फंड में सहयोग करने पर धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.