जालंधर, 1 दिसंबर।
जनरल मोहयाल सभा की ओर से हरिद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्र रौनक दत्त को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। रौनक दत्त ने वर्ष 2025 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर दत्त एवं बख्शी परिवार का नाम रोशन किया।
किसी विशेष कारणवश रौनक दत्त हरिद्वार में आयोजित समारोह में स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए उनका यह सम्मान जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सभा के सचिव श्री अशोक दत्ता ने रौनक दत्त की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। वहीं, सभा के प्रधान श्री नंद लाल वैद ने रौनक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
यह सम्मान न केवल रौनक दत्त की व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि यह पूरे मोहयाल समुदाय के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।
सम्मान प्राप्त करते हुए रौनक दत्त ने जनरल मोहयाल सभा का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।


