मोहयाल सभा यमुनानगर को मिला “Vibrant Mohyal Sabha” अवार्ड

मोहयाल सभा यमुनानगर मोहयाल समाचार
Spread the love

यमुनानगर — जनरल मोहयाल सभा द्वारा गत 9 नवंबर को वार्षिक आम बैठक (AGM) में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोहयाल सभा यमुनानगर को  “Vibrant Mohyal Sabha Award” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान सभा के प्रधान श्री विपीन मोहन ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को साझा किया। सभा के निरंतर समाजसेवी कार्य, एकता, और सांस्कृतिक उत्थान के प्रयासों की सर्वत्र सराहना की गई।

मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान श्री विपिन मोहन एवं समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को हार्दिक बधाई आप सभी के उत्कृष्ट कार्यों से अन्य सभाओं को प्रेरणा मिलेगी।

समाचार प्रस्तुति: अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.