संस्कार दीप परिवार ने मनाया “अमर हुतात्मा शहीदों के सरताज भाई मतिदास छिब्बर “का शहादत दिवस

धार्मिक मोहयाल समाचार
Spread the love

सहारनपुर 9 नवंबर आज पटेल नगर स्थित मोहन सदन में संस्कार दीप परिवार के तत्वावधान में अमर हुतात्मा शहीदों के सरताज भाई मती दास छिब्बर का शहादत दिवस गोष्ठी के रूप में मनाया गया!
कार्यक्रम का आगाज करते हुए श्रीमती शोभना मोहन ने कहा भारत वर्ष में कई ऐसे वंश है जो देश धर्म समाज के लिए पैदा हुए तथा अपना बलिदान धर्म देश के लिए दे दिया भाई मतिदास, सती दास व भाई दयाला ने देश व धर्म के खातिर अपना सब कुछ लुटा दिया!
एडवोकेट पोस्ट वार्डन अरुण सूरी ने बताया भाई मतिदास ने इस्लाम ना कबूल कर मृत्यु को अंगीकार करना स्वीकार किया इनके बलिदान पर दसवीं पात शाही गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज ने मती दास जी को भाई का खिताब दिया था!
व्यापारी नेता मुकेश दत्ता समाजसेवी योगेश बाली ने कहा अपने लिए तो सभी जीते हैं पर देश व कोम की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले बहुत कम शूरवीर हुए! हम सब उनकी शहीदी को नमन करते हैं!
समाजसेवी रवि बख्शी ने कहा हमारे देश में महान बलिदानी और में योद्धा पैदा हुए बाबा पराग जी के पद-पोते भाई मतिदास छिब्बर वह सती दास इनका उल्लेखनीय त्याग बलिदान रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा अमर हुतात्मा भाई मती दास छिब्बर जी को 9 नवंबर 1675 को चांदनी चौक दिल्ली में लकड़ी के दो भागों के बीच बांधकर क्रूरता से आरे से चीर दिया गया था खून फवारें की तरह फूट रहा था इनके भाई सती दास जी को गरम-गरम तेल डालकर जला दिया गया ,भाई दयाल जी को रुई के साथ लपेट कर जलाया गया था!
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र कुमार मोहन ने की वह संचालन रवि बक्शी ने किया! श्रीमती पूनम दत्ता,प्रीति बख्शी, परवीन चांदना, दिनेश दत्ता,विनोद मिगलानी, ललित दत्त ,का विशेष सहयोग रहा!


रिपोर्ट:रवि बख्शी  – मोहयाल मित्रम् के मित्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.