पंचकूला, 25 दिसंबर 2025 —
मोहयाल समुदाय के सुप्रसिद्ध विद्वान तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के रक्षा अध्ययन विभाग के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रो. राकेश कुमार दत्ता के जन्मदिवस अवसर पर आज उनकी पुण्य-स्मृति में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेक्टर–9 स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित हुआ, जिसका प्रबंधन उनकी बहन प्रो. मीनू दत्ता (सेवानिवृत्त, राजनीतिक विज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय एवं लाइफ मेंबर, मोहयाल सभा पंचकूला) ने किया।
शिविर में प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जाँच कर निःशुल्क परामर्श व औषधियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर मोहयाल सभा पंचकूला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें श्री एम एम बख्शी संरक्षक,श्री अमित दत्ता (सचिव), श्री वीके मेहता संयुक्त सचिव (वित्त) , श्री सुभाष छिब्बर अध्यक्ष, एवं मैनेजिंग कमेटी सदस्य जीएमएस नई दिल्ली, श्रीमती चन्दर (संयुक्त सचिव) तथा श्रीमती प्रवीण दत्ता (उपाध्यक्ष, मोहयाल सभा) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. परवीन कवात्रा, पूर्व चिकित्सा अधिकारी, पंजाब विश्वविद्यालय, ने भी सहभागिता की। डॉ. कवात्रा को दिवंगत प्रो. राकेश दत्ता के परिवार से लंबे समय से जुड़ा जाना जाता है।
दिन में बाद में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय के सदस्यों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन-प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम के समापन पर मोहयाल सभा पंचकूला के अध्यक्ष श्री सुभाष छिब्बर ने कहा कि यह आयोजन स्व. प्रो. राकेश कुमार दत्ता की स्मृति को समर्पित एक Subramanian सामाजिक पहल है, जो समाज में सेवा, संस्कार और स्वास्थ्य-जागरूकता का संदेश देती है।
समाचार प्रस्तुति: मोहयाल मित्रम् के मित्र एस छिब्बर द्वारा




