सहारनपुर में शहीद मतिदास जी के नाम पर बनेगा पार्क

मोहयाल समाचार
Spread the love

महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह का ऐतिहासिक निर्णय — शहीदों को मिला सम्मान : रवि बख्शी 

सहारनपुर, 10 नवंबर
सहारनपुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते हैं, जिन्होंने पटेल नगर स्थित पार्क का नामकरण शहीद भाई मतिदास जी के नाम पर करने की सहमति दी है। यह निर्णय न केवल सहारनपुर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उन सभी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश और धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछर किया।

शहीद मतिदास जी ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए असाधारण बलिदान दिया। उनका त्याग आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके नाम पर पार्क का नामकरण करना उनके अमर बलिदान को स्मरण करने का एक अनमोल कदम है।

इस निर्णय में वार्ड 40 के पार्षद सरदार राजेंद्र सिंह कोहली जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने इस विषय को नगर निगम में उठाया और इसे साकार रूप देने के लिए लगातार प्रयास किए। मोहाली समुदाय  उनके इस योगदान के लिए उनका हृदय से आभारी है।

पार्क का नाम शहीद भाई मतिदास जी के नाम पर रखे जाने से नई पीढ़ी को उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरणा मिलेगी। यह स्थान केवल एक पार्क नहीं, बल्कि शहीदों की स्मृति और आदर्शों का प्रतीक बनेगा।

सहारनपुर के नागरिकों के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है। “शहीद भाई मतिदास पार्क” न केवल शहर की पहचान बनेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देगा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

रवि बख्शी
महासचिव, मोहयाल सभा सहारनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.