मित्रता दिवस पर मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

मोहयाल समाचार
Spread the love

मित्रता केवल एक संबंध नहीं, बल्कि एक भावना है—जो दिलों को जोड़ती है, विचारों को एक दिशा देती है और समाज में सकारात्मकता की नींव रखती है। ऐसे ही विचारों को समर्पित है मोहयाल मित्रम्—एक ऐसा मंच जो मोहयाल समाज के जागरूक, कर्मठ और सकारात्मक सोच रखने वाले भाइयों-बहनों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है।

आज मित्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी मोहयाल मित्रों से आह्वान करते हैं कि मोहयाल मित्रम् से जुड़कर इस पहल को और भी व्यापक बनाएं।
हमारी सोच स्पष्ट है—समाज को मजबूत बनाना है, और इसके लिए हमें अपने समुदाय के ऐसे व्यक्तित्वों को सामने लाना होगा जो निस्वार्थ भाव से समाज, समुदाय और देशहित में कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पहचान दिलाना न केवल उनका सम्मान है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है।

मोहयाल मित्रम् का उद्देश्य है—

मोहयाल समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित और प्रचारित करना।

समाज में छिपे हुए सकारात्मक और प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को सामने लाना।

युवाओं को जोड़कर उन्हें एक रचनात्मक दिशा देना।

आपसी मित्रता, सहयोग और भाईचारे को मजबूती प्रदान करना।

हमें गर्व है कि मोहयाल मित्रम् से जुड़े हर मित्र ने समाज में सकारात्मक सोच को फैलाने और अपने जैसे जागरूक मित्रों को जोड़ने का कार्य किया है। आप सभी के सहयोग और विश्वास से यह एक सशक्त विचार आंदोलन बन चुका है।

आइए, आज के दिन हम संकल्प लें— कि हम मोहयाल मित्रम् के माध्यम से अपने मोहयाल समाज की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे, और हर उस व्यक्ति को सम्मान देंगे जो समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य या अन्य किसी क्षेत्र में योगदान दे रहा है।

आपका साथ ही हमारी शक्ति है।

मित्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित,
आपका –

अशोक दत्ता, संपादक मोहयाल मित्रम् एवं सचिव जालंधर मोहयाल सभा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.