श्री हेमराज दत्त को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

श्रद्धांजलि
Spread the love

जालंधर — हेमराज दत्त का 90 वर्ष की आयु में शांतिपूर्वक देहांत

जालंधर, 23 अक्तूबर 2025 —
जालंधर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय सेना की आर्मी एजुकेशन कोर से सुबेदार पद से सेवानिवृत्त श्री हेमराज दत्त ने 90 वर्ष की आयु पूर्ण करते हुए इस संसारिक यात्रा को शांतिपूर्वक समाप्त किया।

सेवानिवृत्ति के पश्चात वे जालंधर में स्थाई रूप से बस गए थे। वे जालंधर मोहयाल सभा के महासचिव श्री एस.के. दत्त के बड़े भाई थे। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हेमराज दत्त अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा और उत्तम संस्कार दिए।

उनके परिवार में पुत्र-पुत्रवधू श्री शम्मी एवं श्रीमती वंदना दत्ता, तथा दामाद-पुत्रियां श्री रजनीश एवं श्रीमती निशा कालिया, श्री अजय एवं श्रीमती अनुराधा पाठक, श्री शशि एवं श्रीमती रजनी शर्मा, श्री नीरज एवं श्रीमती सीमा शर्मा, और श्री अरूण दीप एवं श्रीमती उपमा शर्मा सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

रस्म पगड़ी 2 नवंबर को श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम, निजातम नगर, जालंधर में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सगे-संबंधी, मित्रजन, और जालंधर मोहयाल सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें सद्गति प्रदान करें।

दत्त परिवार की ओर से मोहयाल सभा को ₹5,000, गऊशाला को ₹2,000 तथा अन्य धार्मिक संस्थानों को भी दान स्वरूप राशि प्रदान की गई।

श्री हेमराज दत्त के निधन से मोहयाल समाज ने एक स्नेही, अनुशासित और संस्कारी व्यक्तित्व को खो दिया है। समाज ने उनके योगदान और सादगीपूर्ण जीवन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.