मोहयाल सभा यमुनानगर 13 जून 2025 (शुक्रवार) से 15 जून 2025 (रविवार) तक युवाओं के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। यह टूर्नामेंट यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था मोहयाल भवन, यमुनानगर (69, 70 और 71, सरोजिनी कॉलोनी, फेज-1, यमुनानगर) में की गई है।
सभी जीएमएस से संबद्ध मोहयाल सभाओं से अनुरोध है कि वे अपनी टीमों के नाम 31 मई 2025 तक मोहाल सभा यमुनानगर को प्रेषित करें। व्यक्तिगत खिलाड़ी (लड़के और लड़कियाँ) भी अपने नाम भेज सकते हैं, जिन्हें किसी टीम में शामिल किया जाएगा या एक नई टीम बनाई जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है:
श्री विपन मोहन, अध्यक्ष – मो. 9416590909
श्री संजय मेहता (वैद), उपाध्यक्ष – मो. 9812045061
श्री विनोद मेहता (छिब्बर), महासचिव – मो. 9812027781
श्री संजीव दत्ता, वित्त सचिव – मो. 8708726105
श्री नरिंदर कुमार झा, प्रबंधक, मोहयाल भवन – मो. 8708391609
श्रीमती संगीता मोहन, पूर्व कॉलेज क्रिकेट कप्तान (विश्वविद्यालय स्तर) – मो. 9313991611
श्री गुंजन मोहन, आयोजन सचिव – मो. 9896236690