जालंधर मोहयाल सभा द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर, 12 अक्तूबर 2025।
जालंधर मोहयाल सभा की ओर से रविवार को मोहयाल भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा ने प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थियों सहित जालंधर शहर के प्रतिष्ठित मोहयालजनों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों से समाज और समुदाय में नई पहचान स्थापित की है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उन अतिथियों को भी सम्मानित किया गया जो पहली बार मोहयाल भवन आए थे। उन्हें “अतिथि देवो भवः” की भावना के साथ स्वागत-सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अजमेर से आए विजय कुमार छिब्बर सपरिवार, मोहयाल सभा उत्तम नगर (नई दिल्ली) के प्रधान संजय बख्शी एवं उपप्रधान विनीत बख्शी, तथा महरौली से पधारे कमल बाली को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मोहयाल समाज के सदस्य, विद्यार्थियों के अभिभावक और शहर के गणमान्य मोहयाल  भाई उपस्थित रहे।

समाचार प्रस्तुति : संदीप छिब्बर संगठन सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published.