जम्मू, (5अक्टूबर 2025) जम्मू बी.सी. रोड स्थित मोहयाल सरस्वती भवन में जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा द्वारा एक भव्य मोहयाल मेले का आयोजन बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया ।
सबसे पहले मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जीएमएस के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार दत्त मुख्य अतिथि ने मोहयाल ध्वज फहराया और जय मोहयाल का उद्घोष तीन बार किया गया एवं मोहयाल प्रार्थना का उच्चारण सभी उपस्थित मोहयालजनों ने किया।
अध्यक्ष श्री विनोद दत्त मुख्य अतिथि के साथ जीएमएस के उपाध्यक्ष योगेश मेहता , जनसंपर्क सचिव रित मोहन , मोहयाल सभा अमृतसर से महासचिव राजीव बख्शी, मोहयाल सभा होशियारपुर से अध्यक्ष विजेयंत बाली और जालंधर मोहयाल सभा से अध्यक्ष नंद लाल वैद एवं बड़ी संख्या में गणमान्य सदस्य शामिल हुए।
पूरा परिसर दिनभर सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक गतिविधियों से गुलज़ार रहा। मोहयाल परंपराओं की गरिमा और परशुराम जी के आदर्शों से प्रेरित यह आयोजन समाज में एकता, सहयोग और सेवा की मिसाल बन गया।
मोहयाल सभा जम्मू के अध्यक्ष अनिल दीप मेहता ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि विनोद दत्त को सम्मानित किया। दत्ता जी ने अपने उद्घाटन संबोधन में जम्मू-कश्मीर इकाई की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला समाज की एकता, संस्कृति और सेवा भावना का पुनर्जागरण है।
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद मोहयाल समाज ने अपनी जड़ों से जुड़े रहकर अपने मूल्यों को सशक्त बनाया है।”
जीएमएस के उपाध्यक्ष योगेश मेहता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का भविष्य युवा पीढ़ी के संस्कारों और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, “मोहयाल युवाओं और बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
लेडीज़ विंग की प्रमुख सदस्य सीमा बक्शी ने कार्यक्रम में महिला सदस्यों की बढ़ती भागीदारी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है और आने वाले समय में मोहयाल महिलाएँ समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगी।
कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का दायित्व नरिंदर दत्ता एवं उनकी टीम ने बखूबी निभाया, जिन्होंने पूरे आयोजन को उत्कृष्ट रूप से दस्तावेज़ित किया।
मेले के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पूर्व पदाधिकारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही, नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच से शुभकामनाएँ दी गईं।
प्रतिभाशाली बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई।
कार्यक्रम के समापन पर जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा के अध्यक्ष अमित दीप मेहता ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा—
“हमारा उद्देश्य समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को निरंतर आगे बढ़ाना है। मोहयाल बिरादरी आने वाले वर्षों में और भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी।”
जीएमएस मैनेजिंग कमेटी के जनसंपर्क सचिव रित मोहन, सदस्य नंद लाल वैद और विजेयंत बाली ने कहा मेला केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंच नहीं, बल्कि मोहयाल एकता और सौहार्द का जीवंत प्रतीक बन गया। बच्चों और युवाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, और पूरे सभागार में “जय मोहयाल” के उद्घोष गूंजते रहे।
विशेष तौर पर उपस्थित द्राबा जिला पूंछ के इंजीनियर चौधरी पुनीत दत्ता ने बताया मोहयाल मेला केवल मोहयाल समाज के सांस्कृतिक उत्साह को नई ऊर्जा दी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीप भी प्रज्वलित किया।
समाचार प्रस्तुति: मोहाली मित्रम्