“कलात्मकता और चेतना का संगम – माउंट आबू में अशोक वैद जुगनू जी का विशेष संदेश”

मोहयाल समाचार
Spread the love

माउंट आबू में 20 से 25 जून तक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
वरिष्ठ फिल्म कलाकार अशोक वैद ‘जुगनू’ ने किया विशेष संबोधन

माउंट आबू (राजस्थान),
माउंट आबू की शांत वादियों में 20 जून से चल रहे पांच दिवसीय आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभर से जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच सोमवार को एक विशेष आकर्षण रहा – सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता अशोक वैद ‘जुगनू’ की गरिमामयी उपस्थिति।

अशोक वैद ‘जुगनू’, जो हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा में अपने बहुआयामी अभिनय के लिए जाने जाते हैं, ने अपने उद्बोधन में जीवन मूल्यों, कला और सामाजिक सरोकारों के बीच संतुलन की प्रेरक बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक कलाकार की भूमिका केवल पर्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उसकी एक नैतिक जिम्मेदारी भी होती है।

उन्होंने कहा:
“आज के समय में मंच और मंचन दोनों को जागरूकता फैलाने का माध्यम बनाना चाहिए। माउंट आबू का यह आयोजन आत्मिक शांति और सामाजिक सौहार्द का अनूठा संगम है।”

उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने न केवल उपस्थित जनसमूह को रोमांचित किया, बल्कि युवाओं को जीवन में रचनात्मकता और अनुशासन का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम के आयोजकों ने अशोक वैद जुगनू जी का विशेष सम्मान करते हुए उन्हें समाज में कला और संस्कृति के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए अभिनंदन-पत्र भेंट किया।

साक्षात्कार : आध्यात्मिक विषयों पर बातचीत करतें हुए।

मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.