चंडीगढ़, 4 अक्तूबर।
राजीव विहार आर्मी हाउसिंग सोसाइटी, सेक्टर-13 चंडीगढ़ में स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। यह सोसाइटी वर्ष 2000 में स्थापित हुई थी।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनीष तिवारी, सांसद (चंडीगढ़) रहे, जिनका सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल डी. एस. स्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव कर्नल के. सी. सनलानी ने सभी सदस्यों और अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित निवासियों ने हाई टी और स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया तथा पूरे उत्साह के साथ समारोह का लुत्फ़ उठाया।
सोसाइटी द्वारा समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) की भी घोषणा की गई, जिसे नगर निगम चंडीगढ़ के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
सोसाइटी के माननीय सदस्य ब्रिगेडियर बी. एम. बक्शी (वी. एस. एम.), जो मोहयाल सभा पंचकुला के सक्रिय सदस्य भी हैं, ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और सभी को स्वच्छ एवं सामूहिक जीवन की दिशा में योगदान देने का संदेश दिया।
शाम को आयोजित डिनर पार्टी और संगीतमय संध्या में निवासियों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और यादगार पलों का आनंद लिया।
कर्नल वी. के. दत्त, स्वर्गीय विंग कमांडर मुमताज़ बहादुर दत्त के भतीजे तथा मोहयाल सभा पंचकूला के आजीवन सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष राजीव विहार आर्मी हाऊसिंग सोसायटी ।
समारोह ने न केवल समाज की एकता को और सशक्त किया बल्कि स्वच्छता और सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया।
समाचार प्रस्तुति : सुभाष छिब्बर निवासी, राजीव विहार आर्मी हाऊसिंग सोसायटी, अध्यक्ष मोहयाल सभा पंचकुला एव सदस्य जीएमएस मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली।