नई दिल्ली।
जी.एम.एस. अध्यक्ष विनोद कुमार दत्त ने विजयदशमी और दीपावली के पावन अवसर पर समस्त मोहयाल परिवार को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ये पर्व हर घर में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएँ।
उन्होंने जानकारी दी कि 24 अगस्त को जी.एम.एस. कार्यालय में सफलतापूर्वक युवा मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसका प्रबंधन श्री मनु मेहता और उनकी टीम ने किया।
सितंबर माह में प्रस्तावित प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह भारी वर्षा के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब यह समारोह 21 से 23 नवम्बर 2025 तक हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष दत्त ने पंजाब और उत्तराखंड की हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी मोहयाल परिवार संकट में हो तो सभा से अवश्य संपर्क करे।
उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहार मनाते समय समाज में एकता, करुणा और सेवा की भावना को भी जीवित रखें ताकि एक सशक्त और प्रगतिशील मोहयाल समाज का निर्माण हो सके।