मोहयाल मित्रम् की ओर से विजयदशमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ

मोहयाल समाचार
Spread the love

सभी भाइयों-बहनों को विजयदशमी (दशहरा) पर्व की मंगलकामनाएँ।
यह पावन पर्व बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।

रावण दहन की परंपरा हमें यह सिखाती है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ और चुनौतियाँ क्यों न आएं, यदि हमारे विचार और कर्म सच्चाई व सद्गुणों से प्रेरित हों तो विजय निश्चित है।

आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि अपने भीतर की नकारात्मकता—क्रोध, अहंकार, ईर्ष्या और लोभ को परास्त कर, सकारात्मक ऊर्जा, सत्यनिष्ठा और सद्भावना को अपने जीवन में स्थान दें।

मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से आप सभी को शुभकामना है कि इस विजयदशमी पर आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और नई सफलताएँ आएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रत्येक परिवार में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार हो।

आइए, इस पर्व को केवल उत्सव की तरह न मनाकर, इसके पीछे छिपे आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश को आत्मसात करें और समाज में एकता व भाईचारे का संदेश फैलाएँ।

जय श्री राम
– मोहयाल मित्रम् न्यूज पोर्टल परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published.