नीलिमा दत्ता मेहता और अन्नू बख्शी ने संभाला : डांडिया नाइट के आयोजन का दायित्व

धार्मिक मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। 1अक्तूबर 2025
वेस्ट दिल्ली स्थित जनकपुरी क्लब में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संयोजन नीलिमा दत्ता मेहता एवं अन्नू बख्शी द्वारा किया गया।

रंग-बिरंगी रोशनी और सजीव संगीत की धुनों पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे क्लब परिसर को आकर्षक सजावट और लाइटिंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

कार्यक्रम में वेस्ट दिल्ली से आए युवाओं और परिवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विनीत बख्शी, कमल बाली, प्राची छिब्बर, सांची छिब्बर, पूजा, अभिनव बख्शी, मिनी मेहता, आर्णा मेहता एवं के.के. बाली सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक रंगों से सराबोर इस शाम में जहां युवा वर्ग ने अपनी ऊर्जा और उत्साह से सबका ध्यान खींचा, वहीं पारिवारिक सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।

समाचार विनीत बख्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published.