जालंधर, (28 सितंबर 2025) – जालंधर मोहयाल सभा की विशेष कार्यकारिणी बैठक मोहयाल भवन में सभा के अध्यक्ष नंद लाल वैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना से की गई।
सचिव अशोक दत्ता ने बैठक बुलाएं जाने का कारण बताते हुए बताया कि घोषित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह को सभा के प्रधान नंद लाल जी के अस्वस्थ होने के कारण स्थगित करना पड़ा था। अब नई तिथि पर विचार किया जाएं। महिला विंग की सदस्य संगीता मोहन द्वारा 12 अक्तूबर को आयोजन का सुझाव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समारोह के मुख्य अतिथि जालंधर मोहयाल सभा के भीष्म पितामह एस.के. दत्त होंगे। महिला विंग की सदस्य संगीता मोहन ने प्रस्ताव रखा कि इस बार केवल वही विद्यार्थी सम्मानित किए जाएं जो स्वयं उपस्थित हों। यदि किसी विशेष कारण से विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सके तो उनके अभिभावक सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार ग्रहण कर सकते हैं। इस प्रस्ताव का अनुमोदन प्रवीण दत्ता ने किया और सभा द्वारा इसे पारित किया गया।
समारोह में जलपान की व्यवस्था वित्त सचिव अश्विनी मेहता को सौंपी गई, जबकि कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सचिव अशोक दत्ता और संगठन सचिव संदीप छिब्बर को दी गई।
बैठक में अध्यक्ष नंद लाल वैद ने जानकारी दी कि मोहयाल सभा जम्मू द्वारा 5 अक्तूबर, रविवार को मोहयाल मेला आयोजित किया जा रहा । महासचिव एस.के. दत्त ने सभा की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आयोजित करने का सुझाव भी दिया। इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि नवंबर में जीएमएस की एजीएम के पश्चात सदस्यों की सहमति से जालंधर सभा की एजीएम की तिथि तय की जाएगी।
नवरात्रों के कारण जो सदस्य बैठक में नहीं आ सकें उन्होंने पहले सूचित करते हुए कहा बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसपर उनकी सहमति होगी एवं जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसे पूरी निष्ठा से किया जाएगा।