युवा प्रतिभाओं और समाजसेवियों का मंच

मोहयाल भवन मोहयाल मित्रम् के मित्र
Spread the love

जालंधर, (27 सितंबर 2025) युवा प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सशक्त मंच “मोहयाल मित्रम्” आपके सहयोग से उन प्रतिभाशाली मोहयाल भाइयों-बहनों को प्रोत्साहित करता है, जो समाज में अपना और अपने समुदाय का नाम रोशन कर रहे हैं।

मोहयाल मित्रम् समाजसेवियों द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को अपने न्यूज पोर्टल पर फोटो सहित प्रमुखता से प्रकाशित करता है, ताकि अन्य मोहयालजन उनसे प्रेरणा लेकर समाज और बिरादरी के लिए योगदान दें। इस पहल से मोहयाल समुदाय की पहचान और प्रतिष्ठा निरंतर सुदृढ़ होती है।

आपसे निवेदन है कि अपने परिचित मोहयाल भाई-बहनों को “मोहयाल मित्रम् के मित्र” बनाने हेतु हमारी न्यूज को फॉरवर्ड करें और उन्हें मोहयाल मित्रम् ग्रुप से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
आइए, मिलकर अपने समाज की नई प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करने का यह अभियान और अधिक प्रभावशाली बनाएं।

“मोहयाल मित्रम् के मित्र” कालम में फोटो 9779890717 पर वाट्सएप करें। नाम और शहर का नाम भी लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.