“स्थायी नियुक्ति, भूमि क्रय और आधारभूत सुविधाओं पर अहम निर्णय”
खेरी धरात, 14 अप्रैल 2025।
छिब्बर जाति कुलदेवता के देव स्थान खेरी धरात में आयोजित बैठक में स्थान के सर्वांगीण विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देव स्थान पर एक स्थायी व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी, जिसे भूमि व भवन की देखरेख की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ दैनिक पूजा-अर्चना का दायित्व सौंपा जाएगा।
यह भी उल्लेख किया गया कि देव स्थान के बैंक खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध है, जिसका उपयोग समीपवर्ती भूमि क्रय करने में किया जा सकता है। यह भूमि भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं तथा तत्कालीन पार्किंग व्यवस्था के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर निदेशक (जे एंड के बैंक) श्री आर.के. छिब्बर ने जानकारी दी कि उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सुरिंदर चौधरी जी से देव स्थान तक सड़क संपर्क एवं जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
बैठक में अन्य विकासात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई। अंत में समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे इन निर्णयों से संपूर्ण समुदाय को अवगत कराएं।
समाचार: बख्शी मोहन लाल छिब्बर