नई दिल्ली,
जनरल मोहयाल सभा (जीएमएस) कार्यालय में 24 तारीख को युवाओं की एक महत्वपूर्ण और जोशपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की तैयारी विनीत बख्शी ने विनोद दत्ता जी से अनुमति प्राप्त करने के बाद की। बैठक में युवा वर्ग का उत्साह देखने लायक था।
इस मौके पर यूथ एंड कल्चर सचिव मन्नू मेहता और यूथ अध्यक्ष अश्विनी बख्शी ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया। बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना के साथ निशा दत्त ने की। इसमें 47 युवाओं और 8-10 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जीएमएस कमेटी के सचिव कर्नल वैद, वित्त सचिव अशोक छिब्बर और रिश्ते-नाते विभाग की नीलिमा मेहता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
विनीत बख्शी ने युवाओं की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरादरी का भविष्य युवा वर्ग के हाथों में है। उन्होंने कमल बाली के साथ मिलकर युवाओं के लिए कार्यक्रमों पर चर्चा की। वहीं, विनोद दत्ता जी ने युवाओं से सीधे संवाद किया और उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार व्यक्त किए।
बैठक में युवाओं ने अपनी पहली मांग रखी कि युवाओं की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया। इस फैसले का उपस्थित युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।
बैठक का माहौल बेहद उत्साहजनक रहा। सभी ने एक स्वर में बिरादरी की गतिविधियों में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। बैठक में यह संदेश भी दिया गया कि मोहयाल बिरादरी में युवा वर्ग न केवल परंपराओं को आगे बढ़ाएगा बल्कि नई ऊर्जा और विचारों से समाज को सशक्त भी बनाएगा।
समाचार: विनीत बख्शी